सीमा पार से गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 13 हुई

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर 22 जनवरी को जम्मू के कनाचक में की गई;

Update: 2018-01-28 14:45 GMT

जम्मू। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर 22 जनवरी को जम्मू के कनाचक में की गई गोलीबारी में घायल बिमला देवी(35) की आज एक अस्पताल में मौत हाे जाने से सीमा पार से गोलीबारी में मरने वाले लोगों की संख्या 13 पहुंच गई है। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोलीबारी में घायल होने के बाद बिमला देवी का इलाज एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा था। पुलिस के मुताबिक अाज सुबह उसकी मौत हाे गई।
भारत-पाकिस्तान के बीच गुरुवार को सुचेतगढ़ में सेक्टर कमांडर स्तरीय बैठक के बाद से अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनी हुई है।

इसी बीच, पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार शाम को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों समेत सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। 

Tags:    

Similar News