उप्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर हुई 433, चार की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 23 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 433 हो गई है;

Update: 2020-04-11 02:39 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 23 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 433 हो गई है जबकि कि चार लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 32 स्वस्थ्य हो गए है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में 245 जमाती है या फिर उनके संपर्क आये मरीज है। इनमें से 21 पॉजिटिव मामले शुक्रवार को सामने आये है।

स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, आगरा में पांच, गौतम बुद्ध नगर में एक, मेरठ में छह, हापुड़ में तीन, अमरोहा में पांच और बस्ती, औरैया और रामपुर में एक-एक नए मामले सामने आए है।

राज्य में 433 मामलों में से आगरा में 88, गौतमबुद्ध नगर में 64, मेरठ में 44, लखनऊ में 29, गाजियाबाद में 25, सहारनपुर में 20, शामली में 17, फिरोजाबाद में 11, सीतापुर में 10, बस्ती, वाराणसी और कानपुर में नौ नौ ,बुलंदशहर में आठ, अमरोहा में सात, और बरेली, प्रतापगढ़, हापुड़, महराजगंज, रामपुर में छह-छह। इसके अलावा, बागपत और गाजीपुर से पांच पांच, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, जौनपुर और हाथरस में चार-चार, औरैया में तीन, कौशांबी, मथुरा, बांदा, पीलीभीत, हरदोई, शाहजहांपुर, मिर्जापुर और रायबरेली में दो दो मामले दर्ज किए गए। बरेली, मुरादाबाद, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज और बदायूं में एक-एक शामिल है।

परीक्षण के लिए भेजे गए नमूनों की कुल संख्या 9332 थी जिसमें 433 नमूने पॉजिटिव पाए गए और 8798 निगेटिव थे जबकि 101 की रिपोर्ट अभी आनी है। अब तक, कोरोना प्रभावित क्षेत्रा से 66260 संदिग्धाे को निगरानी में रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News