स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हुई 58

स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।

Update: 2020-03-01 12:00 GMT

मैड्रिड।  स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।

द स्पेनिश एल मुंडो अखबार ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्पेन के वालेंसियन कम्युनिटी में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा मैड्रिड और अंडालुसिया कम्युनिटी में भी 10-10 तथा कैनेरी द्वीप समूह में सात लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं।

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस की पुष्टि अधिकतर उन लोगों में हुई है, जो इटली से स्पेन लौटे हैं।

उधर, स्विट्जरलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पुष्टि की है। यहां अभी तक 18 लोग इस घातक विषाणु से ग्रसित हुए हैं।

स्विट्जरलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “टिसिनो, जेनेवा, ग्रीसन्स, आरगौ, जुरिक, बसेल सिटी, वाउद, बस्ले क्षेत्र, बेर्न तथा बलैस प्रांतों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने की सूचना मिली है। सभी मरीजों की स्थिति ठीक है और सभी को अलग-थलग रखा गया है। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों से भी सम्पर्क कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के सम्पर्क में आये थे।

यूरोप में अभी तक कोरोना वायरस के 1300 मामले सामने आये है, जिनमें इटली के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। अभी तक यूरोपीय देशों में इस घातक विषाणु से 31 लोगों की मौत हुई है। वहीं वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से 85,000 लोग प्रभावित हुए है, जिसमें से 2,900 लोगों की मौत हो चुकी है तथा लगभग 40,000 को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News