जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हुई
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के दो नये रोगियों के मिलने से जालंधर में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-13 16:38 GMT
जांलधर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के दो नये रोगियों के मिलने से जालंधर में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
जालंधर में सोमवार को मिले दो नये रोगियों में से एक लाल बाजार निवासी है जो कोरोना वायरस संक्रमण से मारे गए परवीण कुमार के पुत्र के संपर्क में रहा है। परवीण कुमार की मौत के पश्चात उनकी पत्नी, बेटे और पोते की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। अन्य रोगी राजा गार्डन का निवासी है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है। जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में मोहाली के पश्चात 24 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के साथ जालंधर राज्य का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित जिला बन गया है।