सिंगापुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 15000
सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 528 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार के करीब पहुंच गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-28 19:10 GMT
सिंगापुर। सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 528 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार के करीब पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक नये मामलों में अधिकतर विदेशी काम करने वालों के निवास स्थल पर रहने वाले वर्क परमिट धारक शामिल हैं। इनमें आठ मामले यहां रहने वाले स्थायी निवासियों से जुड़े हुए हैं।
इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14951 हो गयी है तथा अब तक 12 लोगों की मौत हुयी है।