ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92584
संक्रमित मरीजों में से अब तक 72439 लोग ठीक भी हुए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-28 19:07 GMT
तेहरान। खाड़ी देश ईरान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1112 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92584 हो गयी तथा इससे 71 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5877 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जन संपर्क एवं सूचना केंद्र के प्रभारी किआनुश जहांपुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में से अब तक 72439 लोग ठीक भी हुए हैं। अभी भी 2983 संक्रमितों की हालत गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है।
पश्चिम एशियाई देश में अब तक 442590 लोगों की कोरोना वायरस की जांच करायी जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या के मामले में ईरान खाड़ी देशों में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है।