ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार
ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक 20 हजार से अधिक लाेग इससे संक्रमित हो चुके हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-12 09:13 GMT
ब्रासीलिया। ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक 20 हजार से अधिक लाेग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 1089 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार को पार कर 20727 पहुंच गयी है। देश में एक दिन में कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों का आंकड़ा 1124 पहुंच गया है।
ब्राजील में कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 5.4 प्रतिशत है।