इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19000 के पार
इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस‘कोविड-19’ के 693 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 19189 हो गयी तथा 21 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1242 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-20 18:58 GMT
जकार्ता । इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस‘कोविड-19’ के 693 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 19189 हो गयी तथा 21 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1242 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी अचमाद युरीआंतो ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
राजधानी जकार्ता में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यापक पैमाने पर सामाजिक प्रतिबंध लागू करने का फैसला किया गया है।
जकार्ता के गवर्नर एनिस बास्वेदान ने मंगलवार को अभी लागू आंशिक लॉकडाउन को 14 दिनों के लिए और आगे बढ़ाकर इसे चार जून तक करने की मंगलवार को घोषणा की। उन्होंने वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की है।