अमेरिका के अस्पतालों में भी बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, कुल 90 हजार मरीज भर्ती

कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार वर्तमान में घातक कोरोनावायरस से प्रभावित लगभग 90,000 अमेरिकी देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती;

By :  --Select--
Update: 2020-11-27 18:31 GMT

वाशिंगटन। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार वर्तमान में घातक कोरोनावायरस से प्रभावित लगभग 90,000 अमेरिकी देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 12,879,861 हो गई है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 263,413 हो गई है।

बुधवार को अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने 2,284 लोगों की मौत हो गई थी, जोकि 7 मई के बाद सबसे अधिक है। अमेरिका में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी को कोरने का प्रयास अमेरिकी सरकार लगातार कर रही है लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News