इजरायल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16208 हुई

इजरालय में बीते दिन 15 नये मामले सामने आने से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16208 हो गई;

Update: 2020-05-04 11:11 GMT

तेल अवीव । इजरालय में बीते दिन 15 नये मामले सामने आने से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16208 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार देर शाम तक देश में 6227 लोगों का इलाज चल रहा था जिसमें से 94 की हालत गंभीर है। रविवार को दो मरीजों की मौत होने के साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 232 हो गई।

रविवार को 115 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कविड-19 से ठीक होने व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 9749 हो गई।

शनिवार को, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायसर के मामलों में लगातार कमी आ रही है। शनिवार को 30 नये मामलो सामने आये और दो लोगों की मौत हुई।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष दिसम्बर से शुरु हुई इस महामारी से दुनियाभर में 3.4 लाख प्रभावित है और 246000 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News