दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1510 हुई
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 356 नए मामले आए और सोमवार को कोरोना संक्रमण प्रभावितों की संख्या 1510 पर पहुंच गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-14 02:06 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 356 नए मामले आए और सोमवार को कोरोना संक्रमण प्रभावितों की संख्या 1510 पर पहुंच गई।
इस दौरान चार संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज आए नये मामलों में 325 विशेष आपरेशंस से संबधित हैं। इन्हें मिला कर इस वर्ग के संक्रमित 1071 हो गए। पहले इनका उल्लेख निजामुद्दीन मरकज के प्रभावितों के तौर पर किया जाता था।