असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1361 हुई

असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 145 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1361 पहुंच गई है।;

Update: 2020-06-01 13:30 GMT

गुवाहाटी। असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 145 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1361 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंता विश्व शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि रविवार को कोरोना के 22 नये मामले सामने आये के बाद देर रात 123 और नये मामले सामने आए। कल के कुल 145 मामलों में से दो हवाई अड्डे से, जबकि एक रोगी के विवरण का अभी पता नही चला है। लखीमपुर से 18 नये मामले, तिनसुखिया से 16, डिब्रूगढ से 14, बारपेटा से 12, गोलपाडा से 10, कोकराझाड से नौ और शिवसागर, नौगांव ओर उदालगुडी से सात-सात मामले की पुष्टि हुई है।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1169 हो गयी है, जबकि 185 मरीज ठीक हो गए है और अभी तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 25 मई से प्रदेश में कोरोना मामले दोगुने हो गए है। यह आंकडा गत सोमवार को 500 था वह शनिवार को दुगना होकर 1000 पहुंच गया है। राज्य में शनिवार को कोरोना सक्रिय मामले 1000 के पार हो गए थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News