तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार

तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1002 पहुंच गयी जबकि मृतकों की संख्या 26 हो गई है;

Update: 2020-04-28 02:08 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1002 पहुंच गयी जबकि मृतकों की संख्या 26 हो गई है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 646 संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है जबकि 332 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुयी है।

राज्य में हालांकि पिछले एक सप्ताह के दौरान सबसे कम मरीज सोमवार को ही सामने आये। इससे लगता है कि कोरोना की स्थिति में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News