हिमाचल में कोरोना मामलों की संख्या 2654

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 2654 हो गई;

Update: 2020-08-03 00:03 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर 2654 हो गई। हिमाचल प्रदेश सरकार के शाम पांच बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज छह मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1508 है। सक्रिय मामलों की संख्या 1117 है।

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब सोलन 386, सिरमौर 189, काँगड़ा 133, शिमला 88, मंडी 127,ऊना 67, चम्बा 37, बिलासपुर 35, हमीरपुर 25, कुल्लू 19, किन्नौर 11 मामले सक्रिय हैं। हिमाचल में अब तक 2654 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, 15 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि हमीरपुर ,मंडी और काँगड़ा में क्रमश 3-3 ,शिमला में 2 और सिरमौर में एक संक्रमित की मौत हुयी है।

Full View

Tags:    

Similar News