देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार, 24 लोगों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है। आज भारत में संक्रमित व्यक्तियों कि संख्या 900 के पार पहुंच गई है;
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है। आज भारत में संक्रमित व्यक्तियों कि संख्या 900 के पार पहुंच गई है। बीमारी से भारत में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रवासी मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पलायन तेज हो चुका है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वे प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का उनके कार्यस्थल से घरों की ओर हो रहे बड़े पैमाने पर पलायन को रोकेें।
वहीं उप्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 हजार बसों की व्यवस्था की है। उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि जो भी प्रवासी मजदूर जहां फंसे हुए हैं उन्हें राज्य की सीमा तक सरकारी बस से पहुंचाया जाएगा। पलायन कर रहे लोगों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह सही नहींहै।
दूसरी ओर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजे गए परामर्श मे गृह मंत्रालय ने कहा कि वे छात्रावासों और कामकाजी महिला छात्रावासों में आवश्यक वस्तुओं की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि ऐसे लोग जहां हैं, वहीं बने रहें। इस बीच ही गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और उनसे इस वक्त मजदूरों का पलायन रोकने को कहा है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को यह भी परामर्श दिया गया है कि वे इस वंचित तबके को सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दें, उन्हें बताएं कि सरकार राशन की दुकानों पर निशुल्क गेहूं/चावल और दाल उपलब्ध करा रही है।
कामगार पैदल ही अपने घर जा रहे
गृह मंत्रालय ने यह भी परामर्श दिया है कि राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश सुनिश्चित करें कि सभी होटल, किराए के मकान/कमरे और छात्रावास आदि संचालित होते रहे और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सही तरीके से हो ताकि छात्र और कामकाजी महिला छात्रावासों में रहने वाले लोग जहां हैं वहीं बने रहें। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बड़े पैमाने पर प्रवासी कामगार पैदल ही अपने घर जा रहे हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के 5 और मरीज मिले
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में कोरोनावायरस के शिकार 5 और लोग हो गए हैं। इनमें सेक्टर-44, सेक्टर-37, सेक्टर-128 से एक-एक और दादरी दो मरीज पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने तुरंत ऐहतियात बरतते हुए आसपास के इलाके और मकानों को सील कर दिया है। शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेयरा सोसाइटी में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोग मिले हैं जिसकी वजह से सोसाइटी को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है। वहीं ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रान सेक्टर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है।