भारत-बंगलादेश के बीच परमाणु करार, भारत देगा पांच अरब डॉलर का कर्ज़

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के मौके पर दोनों देशों के बीच रक्षा और परमाणु क्षेत्र में सहयोग समेत 22 अहम करार पर आज हस्ताक्षर किए गए;

Update: 2017-04-08 17:33 GMT

 नयी दिल्ली। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के मौके पर दोनों देशों के बीच रक्षा और परमाणु क्षेत्र में सहयोग समेत 22 अहम करार पर आज हस्ताक्षर किए गए।
रक्षा क्षेत्र में हुए समझौतों में तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज और बंगलादेश के मीरपुर स्थित डिफेंस सर्विसेज कमान एंड स्टाफ कॉलेज के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने,बंगलादेश और भारत के डिफेंस कॉलेज के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने,रक्षा क्षेत्र में कर्ज सुविधा 50 करोड़ डाॅलर तक बढ़ाने, तथा बाह्य अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण कार्यों के लिए इस्तेमाल से जुड़े तीन अहम करार शामिल हैं।
परमाणु सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण कार्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल और परमाणु संयत्रों के नियमन और सुरक्षा के लिए तकनीक सहयोग के दो अहम समझौते किए गए।साइबर अपराधों से निबटने के वास्ते दोनों देशों ने इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आपदा मोचन बलों के बीच सहयोग बढ़ाने तथा परस्पर व्यापार को प्रोत्साहित करने और सुगम बनाने के लिए एक दूसरे के सीमा क्षेत्र में सीमा हाटों के निर्माण पर भी कुछ अहम समझौते किए गए।भारत और बंगलादेश ने इसके अलावा न्यायिक क्षेत्र में प्रशिक्षण और क्षमता विकास,भू-विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास में सहयोग,नौवहन सेवाओं के विस्तार,जन संचार में सहयोग,कोलकाता और खुलना के बीच सड़क संपर्क और थर्ड लाइन क्रेडिट विस्तार और बंगलादेश में 36 सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र स्थापित करने के लिए वित्तीय साझेदारी के भी समझौते किए।

 

Tags:    

Similar News