एनटीपीसी रिहंद को मिला बिजनेस एक्सिलेन्स पुरस्कार
राष्ट्रीय ताप बिजली निगम (एनटीपीसी) के रिहंद स्टेशन को लगातार अच्छे काम के लिये वर्ष 2018-19 का बिजनेस एक्सिलेन्स पुरस्कार मिला है जिससे रिहंदवासी खुश हैं ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-15 13:04 GMT
सोनभद्र। राष्ट्रीय ताप बिजली निगम (एनटीपीसी) के रिहंद स्टेशन को लगातार अच्छे काम के लिये वर्ष 2018-19 का बिजनेस एक्सिलेन्स पुरस्कार मिला है जिससे रिहंदवासी खुश हैं ।
यह पुरस्कार रायपुर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने दो दिन पहले 13 फरवरी को दिये । रिहंद स्टेशन को बिजनेस एक्सिलेन्स एवार्ड लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है जिसका श्रेय मुख्य महाप्रबंधक श्री आयंगर ने रिहंद स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारी के कठिन मेहनत, परिश्रम, लगन एवं ईमानदारी को दिया है।
श्री आयंगर ने शनिवार को यहां कहा कि रिहंद के कर्मियों का इस तरह का योगदान आगामी दिनों में भी बरकरार रहेगा।