एनटी रामा राव ने तेलुगू गौरव के लिए संघर्ष किया: वेंकैया

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एनटी रामा राव ने अपने जीवन में तेलुगू गौरव के लिए कड़ा संघर्ष किया।;

Update: 2018-03-29 13:37 GMT

हैदराबाद। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एनटी रामा राव ने अपने जीवन में तेलुगू गौरव के लिए कड़ा संघर्ष किया।

नायडू ने आज यहां एनटीआर के जीवन पर बन रही फिल्म के शुभारंभ के मौके पर यह बात कही। नायडू फिल्म के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने फिल्म के महूर्त शॉट की भी सराहना की।

फिल्म संगीतकार से राजनेता बने एनटीआर के दक्षिण भारतीय सिनेमा में आरंभिक उपलब्धियों और राजनीति में प्रवेश को दिखायेगी। एनटीआर के पुत्र और दक्षिण भारतीय अभिनेता बालकृष्ण फिल्म में उनका किरदार निभायेंगे। फिल्म का निर्देशन तेजा कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News