नागालैंड में एनएससीएन-आईएम के कार्यकर्ता की हत्या

 नागालैंड के दिमापुर में अज्ञात बंदूकधारियों ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (आईएम) के कार्यकर्ता को उनके आवास पुराना बाज़ार में कल रात गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2019-08-17 13:22 GMT

कोहिमा। नागालैंड के दिमापुर में अज्ञात बंदूकधारियों ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (आईएम) के कार्यकर्ता को उनके आवास पुराना बाज़ार में कल रात गोली मारकर हत्या कर दी। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान मेजर तोशी (45) के रुप में हुई है। वह दिमापुर के येमीशी गाँव के निवासी थे। 
उन्होंने बताया कि दो अज्ञात बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर शाम करीब साढ़े सात बजे तोशी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चलायी। हमलावरों की पहली गोली तोशी की कनपटी पर लगी, जबकि दूसरी गोली उनके सीने पर मारी । बंदूकधारियों ने तोशी की पत्नी पर भी बंदूक से हमला किया लेकिन वह बच गई। तोशी को तुरंत दिमापुर के अस्पताल पहुंचाया गया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने बताया कि हमलावर हत्या को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News