पदमुक्त होना चाह रहे प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने आज पदमुक्त होने की इच्छा जाहिर की;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-30 18:37 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने आज पदमुक्त होने की इच्छा जाहिर की। मोदी ने हालांकि उन्हें अगले दो सप्ताह तक अपना काम जारी रखने को कहा है। प्रधानमंत्री ने साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में पी. के. सिन्हा को स्पेशल ड्यूटी अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है।