असम में एनआरसी बंगलादेश के लिए खतरा : बीएनपी
बंगालादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने शनिवार को कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से बंगलादेश की स्वंतत्रता और संप्रभुता के लिए खतरा है;
ढाका। बंगालादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने शनिवार को कहा कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से बंगलादेश की स्वंतत्रता और संप्रभुता के लिए खतरा है।
बीएनपी के नेता श्री फखरुल ने संवाददाताओं से कहा, “हम शुरू से ही यह कह रहे है कि हम भारत के एनआरसी से बहुत चिंतित है। हम सोचते हैं कि एनआरसी हमारी स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए खतरा है।”
श्री फखरुल के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता सुबह साढ़े नौ बजे के करीब मीरपुर में शहीद बुद्धिजीवी स्मारक गये और
और वहां शहीद बुद्धिजीवी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एनआरसी ने केवल बंगलादेश को पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि एनआरसी से संघर्ष होगी और उप-महाद्वीप में हिंसा की घटनाएं होंगी।
बीएनपी नेता ने कहा कि एनआरसी के पीछे मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक राजनीति कर उदारवादी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राजनीति को नष्ट करना है।