एनआरसी भारतीय नागरिकों के लिए नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों के लिए: रिजिजू
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) भारतीय नागरिकों के लिए नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों की पहचान के वास्ते है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-19 02:15 GMT
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) भारतीय नागरिकों के लिए नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों की पहचान के वास्ते है।
रिजिजू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने राज्य में एनआरसी को अमल में लाना चाहते हैं। उन्होंने कमलनाथ के उस बयान के संदर्भ में यह बात कही , जिसमें उन्होंने (कमलनाथ) कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश से आये लोग स्थानीयता के आधार पर मध्य प्रदेश में रोजगार पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण करने के बाद कहा था कि उनकी सरकार उन उद्योगों को प्रेरित करेगी जो मध्य प्रदेश के लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार देगी।