एनआर माधव मेनन सार्क मूट प्रतियोगिता में भारत की टीम हुई विजयी
लॉयड लॉ कॉलेज के तृतीय एनआर. माधव मेनन सार्क विधि मूट प्रतियोगिता के सार्क राउंड में भारत की टीम-स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन लॉ, तमिलनाडु, इंडिया विजयी हुई;
ग्रेटर नोएडा। लॉयड लॉ कॉलेज के तृतीय एनआर. माधव मेनन सार्क विधि मूट प्रतियोगिता के सार्क राउंड में भारत की टीम-स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन लॉ, तमिलनाडु, इंडिया विजयी हुई व उपविजेता श्रीलंका की टीम कोलंबो विश्वविद्यालय थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश आदर्श गोयल, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया थे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को देखते हुए वसुधेव कुटुंबकम यहां अपने अर्थ के लिए सच साबित होता है। उन्होंने कहा कि एक प्लेटफॉर्म पर जजों, अकादमिक और सार्क देशों के छात्रों को देखने से संस्कृत शब्द वासुदेव कुटंबकम अर्थ के मुताबिक सच साबित होता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन ज्ञान का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच हैं, जिससे बदले में मानव जाति की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इंसान होने के नाते भी एक मौका है और हमें समाज को अच्छा बनाने के लिए स्वयं सबसे अच्छा बनाना चाहिए। बच्चों को तनाव नहीं लेना चाहिए, रूचि लेकर अध्ययन करना चाहिए।
कार्यक्रम में लॉयड लॉ कॉलेज के चेयरमैन मनोहर थेरानी उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को एक सफल और श्रेष्ठ वकील बनने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम के अंतिम दिन विधि के छात्रों की कांफ्रेस होगी।
कार्यक्रम में सभी सार्क देशों नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, भारत, श्रीलंका, यांमार आदि की टीमें शामिल थी। समारोह में कई विधि विश्वविद्यालयों के वाईस चांसलर, सार्क देशों के न्यायाधीश, प्रशाशक, प्रतिभागी, शिक्षक, छात्र एवं प्रतिष्ठित कानूनी दिग्गज शामिल थे।