नगालैंड उपचुनाव में एनपीएफ सुप्रीमो लीजीत्सू जीते

नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) सुप्रीमो शुरहोजेली लीजीत्सु ने गुरुवार को नॉर्थन अंगामी-1 विधानसभा उपचुनाव जीत लिया;

Update: 2017-08-03 14:02 GMT

कोहिमा।  नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) सुप्रीमो शुरहोजेली लीजीत्सु ने गुरुवार को नॉर्थन अंगामी-1 विधानसभा उपचुनाव जीत लिया। राज्यपाल पी.बी.आचार्य ने 19 जुलाई को नगालैंड लोकतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) सरकार को बर्खास्त कर दिया था क्योंकि वह सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए थे। 

उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार केख्री योमे को 3,470 वोटों से हरा दिया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने आईएएनएस को बताया कि लीजीत्सू को 8,038 वोट मिले जबकि योमे को 4,5068 वोट मिले।
 

Tags:    

Similar News