अब मप्र की पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो वायरल
मध्यप्रदेश में विभिन्न नेताओं के ऑडिया-वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी;
भोपाल । मध्यप्रदेश में विभिन्न नेताओं के ऑडिया-वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है। नया कथित ऑडियो पूर्व मंत्री इमरती देवी का है। इसमें इमरती देवी की एक व्यक्ति से बहस हो रही है और वह संबंधित के गांव में हैंडपंप व बिजली का टांसफार्मर न लगने देने की बात कह रही हैं। पूर्व मंत्री इमरती देवी का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है। इस कथित ऑडियो में इमरती देवी एक व्यक्ति से इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रही हैं कि उसने उनके बारे में कहीं कुछ कहा है। आईएएनएस इस ऑडियो की प्रमाणिकता तय नहीं करता।
पूर्व मंत्री इमरती देवी और एक अन्य व्यक्ति के बीच काफी बहस हो रही है। साथ ही इमरती कह रही हैं कि अब वह संबंधित व्यक्ति के क्षेत्र में न तो हैंडपंप खुदने देंगी और न ही टांसफार्मर लगने देंगी। इमरती देवी पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में शामिल हैं। उन्होंने अभी हाल ही में 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। इस ऑडियो को लेकर इमरती देवी से संपर्क किया गया, मगर वह उपलब्ध नहीं हुईं।