इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-15 12:51 GMT
रोम। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जोकोविच ने यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को मात दी।
एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टसर्ल-1000 क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में चार बार इटली चैम्पियन जोकोविच ने डोल्गोपोलोव को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया।
डोल्गोपोलोव के खिलाफ जोकोविच की अब तक के करियर में यह छठी जीत है। उन्होंने पहला सेट 20 मिनट में ही जीत लिया था।
पिछले साल इटली ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविक का सामना अगले दौर में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली या इटली के फिलिप्पो बाल्दी में से किसी एक प्रतिद्वंद्वी से होगा।