नॉटिंघम टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

 इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर आज से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है;

Update: 2018-08-18 15:25 GMT

नॉटिंघम।  इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर आज से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड पहले दो मैच जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। अब उसकी कोशिश तीसरे मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह निर्णायक मैच है। 

इस मैच में भारत ने दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में दो और बदलाव किए गए हैं। दूसरे टेस्ट में खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर जाना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह को उनके स्थान पर टीम में जगह मिली है। बुमराह पहले दो टेस्ट मैचों में चोट के कारण टीम से बाहर थे। वहीं मुरली विजय के स्थान पर शिखर धवन को अंतिम-11 में मौका दिया गया है। 

वहीं इंग्लैंड ने शुक्रवार शाम को ही अपनी अंतिम-11 टीम की घोषणा कर दी थी जिसमें सैम कुरैन को बाहर भेज बेन स्टोक्स को टीम में जगह दी गई है। 

टीमें :- 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी। 

Here's our Playing XI for the 3rd Test. pic.twitter.com/TbgCCrtakP

— BCCI (@BCCI) August 18, 2018


 

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स।

Tags:    

Similar News