भागलपुर से कुख्यात कन्हैया यादव गिरफ्तार
बिहार में भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से देर रात पुलिस ने कुख्यात कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर लिया। ;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से देर रात पुलिस ने कुख्यात कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज कहा कि लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात कन्हैया के अपने गांव आने की जानकारी पर पुलिस की विशेष टीम ने देर रात एक ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी एवं अपहरण कई मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है।
श्री भारती ने कहा कि कुख्यात कन्हैया भागलपुर शहर में हुए गैस एजेंसी के कर्मचारी से चौदह लाख रुपये से लूट में शामिल था।
इसके अलावा स्थानीय रेल थाना क्षेत्र में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।