ज्यादा ब्याज वसूल ने पर 4 कंपनियों को नोटिस जारी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में प्रशासन ने छोटी राशि का कर्ज देकर ज्यादा ब्याज वसूल करने वाली चार माईक्रोफाईनेंस कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।;

Update: 2017-02-14 16:12 GMT

बैतूल।  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में प्रशासन ने छोटी राशि का कर्ज देकर ज्यादा ब्याज वसूल करने वाली चार माईक्रोफाईनेंस कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसडीएम राजेश शाह ने बताया कि ग्रामीणों से ज्यादा ब्याज वसूली की शिकायत मिलीं थीं।

कंपनियों से जवाब मांगा गया है। सभी के दस्तावेज खंगाले जा रहे है। ब्याज दर ज्यादा वसूल हो रही है, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। कई गांवों की दर्जनों महिलाओं ने इस बारे में शिकायती आवेदन दिए थे। सोमवार को चारों शाखाओं के ब्रांच मैनेजर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुए।
 

Tags:    

Similar News