जेल में बैठक के कारण चार मंत्रियों को नोटिस

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता वी के शशिकला के साथ जेल में बैठक किए जाने के मामले में राज्य के चार मंत्रियों को आज नोटिस जारी किया;

Update: 2017-08-03 18:16 GMT

चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता वी के शशिकला के साथ जेल में बैठक किए जाने के मामले में राज्य के चार मंत्रियों को आज नोटिस जारी किया।

न्यायालय ने जेल में बंद भ्रष्टाचार के दोषी व्यक्ति के साथ बैठक कर पद एवं गोपनीयता का उल्लंघन किये जाने मामले में मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी को भी नोटिस जारी किया है।

न्यायमूर्ति के के शशिधरन और न्यायमूर्ति जी आर स्वामीनाथन ने पूर्व अन्नाद्रमुक विधायक थमाराइकणि के पुत्र अनबझागन की याचिका पर सुनवाई के बाद श्री पलानीस्वामी समेत चार मंत्री के एक सेंगोट्टियन, सी श्रीनिवासन, आर कामराज और के राजू तथा विधानसभा सचिव को नोटिस जारी किया।

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता शशिकला के साथ जेल में बैठक कर मंत्रियों ने पद और गोपनीयता का उल्लंघन किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है और मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाने में विफल रहे हैं।

उन्होंने इन सभी को अयोग्य घोषित किये जाने की भी मांग की।

Tags:    

Similar News