निर्वाचन अधिकारियों ने दिया 18 प्रत्याशियों को नोटिस

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसमें से बगरू विधानसभा क्षेत्र के छह तथा आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशियों को सम्बंधित निर्वाचन अधिकारियों ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है;

Update: 2018-11-28 20:03 GMT

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के बगरू एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों के 18 प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय लेखों का विवरण प्रस्तुत नहीं करने और निरीक्षण के लिए व्यय लेखों के रख रखाव के रजिस्टर प्रस्तुत नही करने पर नोटिस जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि बगरू विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी कैलाश चन्द वर्मा, रवि, दौलतराम, भानू खोरवाल, टीकमचंद एवं जगदीश प्रसाद नैनावत को अपूर्ण अभ्यर्थी व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी कर तीन दिसम्बर को प्रातः 11 बजे तक व्यय रजिस्टर पूर्ण कर मय बाउचर्स के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय रजिस्टर प्रस्तुत नहीं करने पर प्रत्याशियों इंद्रजीत कौल, मुजीब खान, अब्दुल अजीज, मोहम्मद अब्दुल्ला, पवन गौड़, बदामी देवी, बद्री सिंह, मोहम्मद नदीम, रजनीश गौड़, राजेन्द्र कुमार बसवाला, रियाजुद्दीन एवं वसीम अहमद को नोटिस जारी किए गए हैं।

इनको निर्देश दिए गए हैं कि वे लेखों की जांच के लिए रजिस्टर 29 नवम्बर को प्रस्तुत करें

Full View

Tags:    

Similar News