लापरवाह दो अधिकारियों को निलबंन का नोटिस
कलेक्टर जी.आर. चुरेन्द्र ने बताया है कि लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं समीक्षा के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर के प्रांगड़ में शिविर आयोजित किया गया था।....;
सूरजपुर । कलेक्टर जी.आर. चुरेन्द्र ने बताया है कि लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं समीक्षा के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर के प्रांगड़ में शिविर आयोजित किया गया था। शिविर स्थल पर नगर पंचायत प्रेमनगर के अमले द्वारा किसी भी प्रकार की बैठक, पेयजल व्यवस्था , लोक सुराज शिविर के संबंध में पोस्टर -बैनर की व्यवस्था नहीं की गई थी।
शिविर में लगभग 150 से 200 की संख्या में नगर के आमजन नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद गण उपस्थित थे। आवेदनों के निराकरण एवं नगर पंचायत प्रेमनगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील तिर्की एवं सहायक राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र काले की कार्यशैली एवं व्यवस्थाअेां के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ -साथ नागरिकजन आक्रोशित थे। नगर पंचायत प्रेमनगर में 1557 आवेदन लोक सुराज में प्राप्त हुए हैं जिनका विभागवार मांग एवं शिकायत का छंटनी का कार्य तक नहीं किया गया। प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण के संबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा सकी एवं शिविर स्थगित कर दिया गया।
नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा लोक सुराज अभियान के निराकरण शिविर में बरती गई लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना को प्रदर्शित करता है जिससे दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की गई।