हार से विचलित न होकर, साहस और धैर्यता से पुन: प्रयास करने से मिलती है जीत : योगेश
प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये व शील्ड पर गाड़ाघाट टीम ने कब्जा किया
बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 3 कि.मी. दूर ग्राम भोइनाभाठा में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भोइनाभाठा व गाड़ाघाट टीम के मध्य हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर योगेश तिवारी ने पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश महासचिव व बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी योगेश तिवारी ने ग्राम भोईनाभाठा में युवकों द्वारा आयोजित न्यू डेकनेस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने उदबोधन में कहा कि खेल में हार या जीत होता ही है। जिसमें विजयी टीम को घमण्ड और हारे हुए टीम को निराश नहीं होना चाहिये।
हार के कारणों पर विचार कर पुन: प्रयास करने से निश्चित रूप से जीत मिलती है। यहाँ के युवाओं का प्रयास बहुत अच्छा व प्रंशसनीय है, जिनके प्रयास से इतना बड़ा आयोजन सफल रहा। प्रतियोगिता में अंचल के अनेक स्थानों से पहुंचे टीमो ने हिस्सा लिया, जिसमें दमदार दो टीमो के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जहाँ प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये व शील्ड पर गाड़ाघाट टीम ने कब्जा किया।
वही द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रूपये व शील्ड भोइनाभाठा को मिला। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूँ कि गाँव के विकास की बात हो या बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विकास की बात हो, मैं हमेशा आपके बीच उपस्थित रहकर प्रयास करता रहूँगा।