उद्धव ठाकरे से मिलने का विचार नहीं : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों के 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति के परिप्रेक्ष्य में उनका महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने का विचार नहीं है;

Update: 2023-02-25 22:10 GMT

मुंबई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों के 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति के परिप्रेक्ष्य में उनका महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने का विचार नहीं है।

श्री ओवैसी ने नवी मुंबई में शुरू होने वाले पार्टी के पहले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्हाेंने कहा कि वह मातोश्री जाने के बजाय जुनैद और नसीर के परिवार से मिलना पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी बीएमसी चुनाव और महाराष्ट्र में अन्य चुनावों पर ध्यान केंद्रित करेगी। हालांकि उन्होंने आगामी चुनाव के लिए किसी भी क्षेत्रीय दल से गठबंधन का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सकल हिंदू समाज सरकार का समर्थन कर रहा है और अब वे नफरत फैलाने वाले भाषणों में पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने का इंतजार करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News