'विकास नहीं पहले मांगों को किया जाए पूरा'

 नोएडा प्राधिकरण के नीतियों के विरुद्ध अब किसान लामबंद होने लगे हैं;

Update: 2018-02-28 14:45 GMT

नोएडा।  नोएडा प्राधिकरण के नीतियों के विरुद्ध अब किसान लामबंद होने लगे हैं। मंगलवार को सेक्टर-167.168 स्थित गांव दोस्तपुर मंगरौली के सभी किसानों ने एकत्रित होकर आपसी एकता का परिचय दिया। पंचायत में किसानों ने घोषणा कि जब तक नोएडा प्राधिकरण उनके गांव की आबादी का निस्तारण और वर्तमान दर से बढ़ी मुआवजा की राशि किसानों के बीच वितरित नहीं करती, तब तक गांव के इर्द-गिर्द किसी भी तरह का विकास प्राधिकरण को नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए वे नोएडा के गांव-गांव जाकर समर्थन लेंगे और एक बड़ा आंदोलन का रूपरेखा भी तय किया जाएगा।

इस बाबत मंगरौली गांव में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी किसान इकट्ठे हुए और प्राधिकरण के खिलाफ  हर लड़ाई लड़ने और एकजुट होने की बात कही। गांव के प्रधान चमन सिंह ने पंचायत में कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने छल तरीके से गांव वासियों को अंधेरे में रखकर भूमि का अधिग्रहण 2009-2010 में कर लिया था, लेकिन गांव के किसी किसान को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। अब 8 वर्षों बाद प्राधिकरण को यहां विकास दिखाई दे रहा है।

हमारा गांव नोएडा के विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ गया है। गांववासी एकजुट हैं और हम अपने अधिकार को लेकर ही दम लेंगे। जरूरी हुआ तो इसके लिए प्राधिकरण कार्यालय पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गांव-गांव जाकर इसके लिए सहयोग व समर्थन जुटाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों ने इस साल होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है और इस संबंध में एक पत्र भी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है।

 इस मौके पर सुरेश चौहानए विक्रम भाटीए धर्म सिह नंबरदारए रामे प्रधानए सोनू चौहानए बिट्टूए जगदीशए श्यामवीर सिह भाटीए ज्ञान चंद शर्मा सहित गांव के दर्जनों लोग उपस्थित थे। 

Full View

Tags:    

Similar News