क्रिस्टीयानो रोनाल्डो नहीं, लियोनेल मेसी श्रेष्ठ हैं: राकिटिक
एफसी बार्सिलोना के क्रोएशियाई मिडफील्डर इवान राकिटिक मानते हैं कि लियोनेल मेसी रियल मेड्रिड के पुर्तगाली स्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो से बेहतर खिलाड़ी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-12 11:54 GMT
मेड्रिड। एफसी बार्सिलोना के क्रोएशियाई मिडफील्डर इवान राकिटिक मानते हैं कि लियोनेल मेसी रियल मेड्रिड के पुर्तगाली स्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो से बेहतर खिलाड़ी हैं। राकिटिक ने रोनाल्डो के उन दावों का खंडन किया, जिनमें उन्होंने कहा है कि वह आज की तारीख में विश्व के श्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी हैं।
रोनाल्डो को बीते दिनों पांचवां बालोन डी ऑर पुरस्कार मिला। मेसी को भी यह पुरस्कार इतने ही बार मिल चुका है। इसी के बाद रोनाल्डो ने फ्रांस फुटबाल को कहा था कि वह इस खेल के महानतम खिलाड़ी हैं।
राकिटिक ने कहा, "आप मेरा मत जानते हैं। रोनाल्डो बेशक महान खिलाड़ी हैं लेकिन लियो (मेसी) सबसे अलग हैं। नम्बर-1 सिर्फ एक ही हो सकता है और मुझे अफसोस है कि बाकी सभी खिलाड़ी मेसी के पीछे खड़े हैं।"