कांग्रेस में ऐसा नेता नहीं जो प्रभावी हो: नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास राज्य में कोई भी एक ऐसा नेता नहीं है, जिसका पूरे प्रदेश में प्रभाव हो;
बैतूल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास राज्य में कोई भी एक ऐसा नेता नहीं है, जिसका पूरे प्रदेश में प्रभाव हो।
मिश्रा ने यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस के जो भी नेता हैं, वे अपने अपने क्षेत्रों तक सीमित हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा से बाहर नहीं जाते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य
सिंधिया भी गुना संसदीय और आसपास के इलाके में सक्रिय दिखायी देते हैं। यही हाल अन्य नेताओं का है।
भारतीय जनता पार्टी नेता मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के साथ यही समस्या है कि वे चुनावों के समय ही सक्रिय रहते हैं। शेष समय उन्हें जनता और अपने कार्यकर्ताओं की याद नहीं आती है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की ही जीत होगी, जिसके नेता और कार्यकर्ता सदैव जनता के बीच सभी क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं।