गलगोटिया विश्वविद्यालय करेगा अखिल भारतीय कुलपति सम्मेलन की मेजबानी

देश में उच्च शिक्षा की शीर्ष संस्था भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), नई दिल्ली और उतर क्षेत्र के कुलपतियों की बैठक का आयोजन 10-11 नवंबर 2022 को किया जा रहा है;

Update: 2022-11-09 22:19 GMT

ग्रेटर नोएडा। देश में उच्च शिक्षा की शीर्ष संस्था भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), नई दिल्ली और उतर क्षेत्र के कुलपतियों की बैठक का आयोजन 10-11 नवंबर 2022 को किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नॉएडा द्वारा की जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल, विनय कुमार सक्सेना 10 नवंबर को सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद और आईसीसीआर अध्यक्ष विनय पी. सहस्रबुद्धे विशिष्ट अतिथि होंगे।

बैठक की अध्यक्षता प्रो. सुरंजन दास, अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं कुलपति, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता करेंगे। डॉ. पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारतीय विशविद्यालय संघ प्रत्येक वर्ष पांच जोनल और एक नेशनल कुलपतियो की बैठक का आयोजन करता है ये बैठक उच्च शिक्षा से जुड़े जरूरी मुद्दों एवं विशविद्यालय के सामने आ रही विभिन समस्याओं पर चर्चा करने के लिए एक अहम मंच है। इस वर्ष राष्ट्रीय बैठक का विषय आत्मनिर्भर भारत के लिए परिवर्तनकारी उच्च शिक्षा’ एक उप-विषय है।

बैठक में चर्चा मुख्य रूप से उच्च शिक्षा के प्रभावी अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर होगी। इसके अलावा, इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में उच्च शिक्षण संस्थानों की प्रगति पर भी चर्चा होगी।

सम्मेलन में तीनों आयामों यानी टीचिंग, रिसर्च और कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में विषय पर चर्चा करने के लिए निम्नलिखित तीन तकनीकी सत्र होंगे। इस दौरान प्रीती बजाज कुलपति गलगोटिया विवि, डॉ आलोक मिश्रा, संयुक्त सचिव एआईयू, डॉ. एस रमा देवी पाणि, संपादक, यूनिवर्सिटी न्यूज एआईयू, सत्यपाल, अफसर एआईयू, डॉ शिखा श्रीवास्तव, प्रोफेसर गलगोटिया विवि, विजेंद्र नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News