उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से किया अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास रोकने का आग्रह
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास रोकने का आग्रह किया है ताकि अंतर कोरियाई वार्ता बहाल हो सके;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-18 11:21 GMT
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास रोकने का आग्रह किया है ताकि अंतर कोरियाई वार्ता बहाल हो सके।
प्योंगयांग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच दो सप्ताह लंबे वायुसैन्याभ्यास के विरोध में बुधवार को अंतर कोरियाई वार्ता रद्द कर दी थी।
उत्तर कोरिया के देश के शांतिपूर्ण पुनर्एकीकरण की समिति के अध्यक्ष री सोन ग्वोन ने कहा, "दक्षिण कोरिया प्रशासन ने अमेरिका के साथ 2018 मैक्स थंडर संयुक्त वायुसैन्याभ्यास शुरू किया है, जिसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के चुनिंदा ठिकानों को निशाना बनाना और वायु नियंत्रण पर शिकंजा कसना है।"