उ.कोरिया ने आईसीबीएम श्रेणी का मिसाइल परीक्षण किया

उत्तर कोरिया की ओर से कल देर रात किया गया मिसाइल परीक्षण संभवत: इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) श्रेणी का है और यह गत चार जुलाई को परीक्षण किए गए मिसाइल से ज्यादा विकसित है;

Update: 2017-07-29 11:13 GMT

सोल। उत्तर कोरिया की ओर से कल देर रात किया गया मिसाइल परीक्षण संभवत: इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) श्रेणी का है और यह गत चार जुलाई को परीक्षण किए गए मिसाइल से ज्यादा विकसित है।

संवाद समिति योनहाप ने आज दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से यह जानकारी दी। योनहप ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के हवाले से बताया कि मिसाइल ने 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की और यह लगभग 3,700 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गया। 
 

Tags:    

Similar News