उत्तर कोरिया ने बोल्टन को बताया 'युद्ध-उन्मादी'

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की आलोचना करते हुए सोमवार को उन्हें 'युद्ध-उन्मादी' और 'सुरक्षा विध्वंसक सलाहकार' करार दिया;

Update: 2019-05-28 00:03 GMT

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की आलोचना करते हुए सोमवार को उन्हें 'युद्ध-उन्मादी' और 'सुरक्षा विध्वंसक सलाहकार' करार दिया।

समाचार एजेंसी योनहैप की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बोल्टन द्वारा प्योंगयांग की आलोचना करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए दुर्वचना कहना शुरू किया। 

बोल्टन ने हाल ही में प्योंयांग के मिसाइल परीक्षण को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों का उल्लंघन बताते हुए उसकी निंदा की थी। 

प्रवक्ता ने कहा, "यूएनएससी के प्रस्ताव की जहां तक बात है तो हमने पहले ही कहा है कि वह कठोर प्रस्ताव है जिसमें हमारे अस्तित्व व विकास के अधिकार को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है।"

बोल्टन ने शनिवार को टोक्यो में मीडिया से कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि उत्तर कोरिया ने यूएनएससी के प्रस्ताव का उल्लंघन करते हुए इस महीने कम रेंज की मिसाइलों का परीक्षण किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News