उत्तर कोरिया को अराजकता जारी रखने की अनुमति नहीं: निकी हेली
अमेरिका ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया को मनमानी जारी रखने की अनुमति नहीं देगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 12:04 GMT
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया को मनमानी जारी रखने की अनुमति नहीं देगा और यह प्योंगयांग के लिए पहचानने का समय है कि वह खुद को खतरे में डाल रहा है क्योंकि पूरी दुनिया उसके खिलाफ एकजुट हो गयी है।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने कल उत्तर कोरिया से और किसी मिसाइल का परीक्षण नहीं करने की मांग करते हुए कहा कि अमेरिका अब उसे अराजकता को जारी रखने की अनुमति नहीं देगा। उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से बैलस्टिक मिसाइल दागने की निंदा करते हुए श्रीमती हेली ने कहा यह भड़काऊ गतिविधि है। उन्होंने उत्तर कोरिया से और अधिक मिसाइलों को लांच नहीं करने की मांग की।