उत्तर कोरिया के इरादे स्पष्ट नहीं हैं और इसके सावधानीपूर्वक विश्लेषण की जरुरत है: जापान

 जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के इरादे स्पष्ट नहीं हैं और इसके सावधानीपूर्वक विश्लेषण की जरुरत;

Update: 2018-03-07 11:58 GMT

टोक्यो।  जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के इरादे स्पष्ट नहीं हैं और इसके सावधानीपूर्वक विश्लेषण की जरुरत है। 

ओनोदेरा ने उत्तरी और दक्षिणी कोरिया की ओर से सम्मेलन के बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे जाने पर इस आशय की टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अमेरिका और दक्षिण काेरिया के सहयोग से उत्तर कोरिया पर अत्यधिक दबाव बनाये रखने के जापान के रुख में काेई बदलाव नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा कि अर्थपूर्ण बातचीत शुरु करने के लिए उत्तर कोरिया को परमाणु रहित होने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। 
 

Tags:    

Similar News