उत्तर कोरिया ने बढ़ायी पूर्वी तट पर सुरक्षा व्यवस्था
उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा कोरियाई द्वीप पर बी-1बी बमवर्षक विमानों को तैनात किये जाने के बाद अपने पूर्वी तट पर सुरक्षा कड़ी कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 11:51 GMT
सोल। उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा कोरियाई द्वीप पर बी-1बी बमवर्षक विमानों को तैनात किये जाने के बाद अपने पूर्वी तट पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहप ने देश की खुफिया एजेंसी के हवाले से यह रिपोर्ट दी। हालांकि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने इस रिपोर्ट की तात्कालिक रूप से पुष्टि नहीं की है।
इससे पहले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग ने कल एक बयान में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उसके देश पर हमले की घोषणा की है।
योंग ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है तथा वह अमेरिकी बमवर्षक विमानों को अपने क्षेत्र में नहीं होने बाद भी मार गिरा सकता है।