उत्तर कोरिया का 140 सदस्यीय ऑरकेस्ट्रा दल जाएगा दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अपना 140 सदस्यीय ऑरकेस्ट्रा दल भेजेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-16 14:52 GMT
सोल। उत्तर कोरिया अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अपना 140 सदस्यीय ऑरकेस्ट्रा दल भेजेगा।
दोनों देशों के बीच इसे लेकर सहमति बन गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया के एक प्रतिनिधिमंडल को दक्षिण कोरिया के असैन्य क्षेत्र पनमुनजोम गांव के दौरे को लेकर योजना बन रही है।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच कई महीनों से जारी तनाव के बाद उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह ही शीतकालीन ओलंपिक खेलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को दक्षिण कोरिया भेजने की घोषणा की थी।
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों और परमाणु कार्यक्रम के कारण दोनों कोरियाई देशों के बीच पिछले काफी समय से संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।