हिमाचल प्रदेश में प्रचंड शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी प्रचंड शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है तथा ऊंचाई वाले इलाकों में प्राकृतिक जलस्रोत जमने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है;
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी प्रचंड शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है तथा ऊंचाई वाले इलाकों में प्राकृतिक जलस्रोत जमने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले 24 घंटों में मैदानी इलाकों में एक दो स्थानों पर कोहरा, शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना है। प्रदेश में लाहुल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के चलते पारा शून्य से 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । चटख धूप ने भीषण ठंड और बर्फीली हवा से राहत दिलायी ।
पिछले 24 घंटों में अन्य कई जिलों में पारा शून्य के आसपास या नीचे चल रहा है। इसी प्रकार किन्नौर जिले के कल्पा ,भुंतर का पारा शून्य से कम रहा। मंडी , मनाली भी शून्य के करीब रहे। चंबा में 0.6 डिग्री, उना में 0.2 डिग्री, सोलन 0.8 डिग्री, पालमपुर 1.5 डिग्री, धर्मशाला 1.8 डिग्री, कांगडा 2.2 डिग्री, बिलासपुर 3.0 डिग्री, हमीरपुर 2.7 डिग्री, डलहौजी 5.6 डिग्री, कुफरी 5.3 डिग्री और शिमला में सबसे अधिक न्यूनतम पारा 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों तक राज्य में ठंड में वृद्धि होने की संभावना है। ठंड से बचाव के लिए प्रदेश में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अभी प्रदेश में बारिश की संभावना बहुत कम है। 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा।