कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कोडागु में स्थिति सामान्य
कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कोडागु जिले में स्थिति सामान्य होती जा रही है, हालांकि यहां हल्की बारिश जारी रही है और युद्ध स्तर पर पुनर्वास कार्य चल रहे हैं;
मदिकेरी। कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कोडागु जिले में स्थिति सामान्य होती जा रही है, हालांकि यहां हल्की बारिश जारी रही है और युद्ध स्तर पर पुनर्वास कार्य चल रहे हैं।
बचाव एवं राहत आयुक्त गंगाराम बदेरिया ने बताया कि राहत केंद्रों की संख्या में कमी की गयी है और बुधवार को राहत शिविरों में लोगों की संख्या 2630 तक कम हो गयी है।
अधिकांश सरकारी एजेंसियों की बचाव टीमों को हटाने के बाद, बचाव एवं राहत अभियान में अग्नि और आपातकालीन सेवाओं, नागरिक सुरक्षा, होम गार्ड और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के लगभग 300 कर्मियों की सहायता के लिये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 30 सदस्यीय टीम पहुंची हैं। सीमा सड़क संगठन से आर एस राव के नेतृत्व में एक दल क्षतिग्रस्त सड़कों का आकलन करने के लिये कोडागु पहुंचा है।
कोडागु जिले में राहत केंद्रों की संख्या 51 से घटाकर 40 कर दी गयी है क्योंकि राहत शिविरों से प्रभावित लोग अपने संबंधित गांव वापस जाने लगे हैं। जिला प्रशासन प्रत्येक प्रभावित परिवार को अपने घरों में जाने के लिए कुछ दिनों तक राशन भी दे रहा है जिससे कि उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें।
मनरेगा के तहत विस्थापित लोगों से मलबा हटाने का काम करवाया जायेगा। मुवाथोकलु गांव में भूस्खलन के बाद लापता हुये मुक्कत्तिरा उथप्पा (62) का शव गरुडा पुलिस कमान बल और कोडागु जिला पुलिस के कर्मियों ने बरामद किया। वह अपने घर के मलबे में फंसा हुया था।
कुट्टा के सर्कल इंस्पेक्टर पी के राजू के नेतृत्व में चल रहे खोज अभियान दल को उथप्पा का शव कीचड़ में फंसा मिला और जेसीबी की मदद से उसके शव को बाहर निकाला।
सरकार समान सेवा केंद्र स्थापित करेगी जोकि एक एकल खिड़की व्यवस्था के तौर पर प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और बारिश एवं भूस्खलन के दौरान खोये हुये दस्तावेज के डुप्लीकेट प्रमाण पत्र बनाने का काम करेगी।