कांग्रेस की सरकार में हुयी थी अमानक चावल की खरीदी: नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी सरकार के समय ही यह गुणवत्ताहीन चावल की खरीदी की गयी थी,;

Update: 2020-09-03 12:37 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी सरकार के समय ही यह गुणवत्ताहीन चावल की खरीदी की गयी थी, लेकिन जब उनकी पोल खुल गयी, तो वह अब इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।

श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘‘उन्होंने गरीबों के ज़ख्म का कुछ यूं किया इलाज़, मलहम भी लगा रहे हैं तो खंजर की नोंक से’’, घटिया चावल तो कमलनाथ जी की सरकार ने ही खरीदे थे। पोल खुली तो वो अब वो ट्वीट कर भाजपा सरकार पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं। उन्हें तो घटिया अनाज की खरीद के लिए गरीबों से माफ़ी मांगनी चाहिए।

गृह मंत्री ने सीहोर जिले में किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस पर ओछी सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक किसान के बेटे ने साफ कर दिया है कि लंबे समय से बीमार रहने के चलते उनका मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे संवेदनशील विषय पर ट्वीट की राजनीति छोड़कर पीड़ित परिवार के बीच जाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News