यूरोप के डॉक्टर शिविर में करेंगे नि:शुल्क सर्जरी

नोएडा ! तेजाब से झुलसी, घरेलू हिंसा का शिकार या फिर जन्म से शारीरिक विकृति चेहरों पर रौनक अब लौट सकेगी।;

Update: 2017-03-19 01:37 GMT

नोएडा !  तेजाब से झुलसी, घरेलू हिंसा का शिकार या फिर जन्म से शारीरिक विकृति चेहरों पर रौनक अब लौट सकेगी। इसके लिए यूरोप के 10 डॉक्टरों की टीम नोएडा में आकर नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी करेंगे। इसमें कोई भी शख्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिए प्रयाग अस्पताल की वेबसाइट, उम्मीद एक नई जिंदगी फेसबुक पेज और प्रयाग अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अच्छी बात है कि इसमें सर्जरी कराने वाले को एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। डॉक्टर की फीस से लेकर अस्पताल में ठहरने की सभी व्यवस्था फ्री है। ये पहल प्रयाग अस्पताल और रोटरी ब्लड बैंक की तरफ से की जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की पहली पहल है। प्रयाग अस्पताल की सीईओ प्रितिका सिंह ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी शिविर 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा। 20 मार्च तक कोई भी शख्स इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है। अस्पताल की वेबसाइट के अलावा 9627400033 नंबर पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनको अस्पताल में बुलाया जाएगा। उसके बाद जांच की जाएगी। फिर सर्जरी की तिथि दी जाएगी। प्लास्टिक सर्जरी में लाखों रुपए खर्च होता है।
उन्होंने कहा कि महंगी सर्जरी होने की वजह से हर कोई शख्स सर्जरी नहीं करा सकता है। ये शिविर ऐसे लोगों के चेहरे पर आशा की किरण लेकर आया है, जो सर्जरी कराने में सक्षम नहीं है। इन सर्जरी को करने के लिए यूरोप से 10 डॉक्टरों की टीम को बुलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News