नोएडा को बनाया जाएगा धूल मुक्त शहर
शहर को धूल मुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है;
नोएडा। शहर को धूल मुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए शहर की सड़कों के किनारों पर लैंड स्केपिंग की जाएगी।
यहा देसी घास के साथ आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए समिति का गठन किया जा चुका है। समिति की अध्यक्ष अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी है।
15 जनवरी को धूल मुक्त अभियान को लेकर बैठक की जाएगी। यहा प्रस्ताव को सैंद्धांतिक मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सड़कों के किनारे लैंड स्केपिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। शहर यातायात का भार बहुत ज्यादा है। ऐसे में सड़क किनारे धूल सबसे ज्यादा उड़ती है। इससे प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो रहा है। इसे पूरी तरह से समाप्त कर शहर को धूल मुक्त बनाया जाएगा। पहले चरण में सेक्टर-74, 75, 76, 77 के आसपास की सड़कों को चिन्हित किया गया है। यहा सड़कों के दोनों और लैंड स्केपिंग की जाएगी। इसमें देसी घास लगाई जाएगी। इसके अलावा फूल व शलभ भी लगाई जाएगी।
प्रतिकिलोमीटर लैंड स्केपिंग के कार्य में 4 से 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में कुल 25 किलोमीटर की सड़कों पर इस तरह का कार्य किया जाएगा। इसके बाद पूरे शहर व एमपी-1, 2, 3 में सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए यहा भी लैंड स्केपिंग की जाएगी। योजना प्रभावी ढंग से कार्य करे इसके लिए एसीईओ के अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति बनाई गई है।
जिसमे परियोजना अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है। 15 जनवरी को समिति की पहली बैठक होगी। जिसमे अधिकारी कार्य की पूर्ण योजना का प्रस्तुतीकरण देंगे। इस पर सैद्धांतिक मंजूरी दी जाएगी। इसके सप्ताह भर के अंदर जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सड़क से चार इंच नीचे की जाएगी लैंड स्केपिंग
सड़कों के किनारों को धूल मुक्त करने के लिए लैंड स्केपिंग चार इंच नीचे की जाएगी। ताकि यहा बिल्कुल •ाी धूल न उड़े। इसके साथ जो धूल सड़क पर यातायात के चलते होगी वह सड़क के किनारों पर जमा न होकर वह लैंड स्केपिंग में मिल जाए। यहा मेकेनिकल स्पिंग की जाएगी।
जहां बने फुटपाथ वहां बिछाई जाएगी कृतिम घास
जिन सड़कों के किनारो पर स्थान है। यहा देसी घास लगाई जाएगी। इसके अलावा जिन सड़कों के किनारों पर कंकरीट के फुटपाथ बन चुके है। उनको तोड़ने की बजाए उन पर कृतिम घास लगाई जाएगी। जिससे उन सड़कों को भी धूल मुक्त किया जा सके।
सड़कों के किनारे नहीं होगा अतिक्रमण
इस योजना एक मक्सद शहर के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना भी है। दरसअल, यहा अधिकांश रेहड़ी पटरी सड़कों के किनारे लगती है। लैंड स्केपिंग के बाद इस तरह के अतिक्रमण से निजात मिल जाएगी। सड़कों के किनारे घास व आकर्षित पौधे लगाने के बाद उनकी फेंसिंग की जाएगी। ताकि कोई मवेशी उनके अंदर न जा सके। जाहिर है इसके बाद सड़क किनारे रेहड़ी पटरी भी नहीं लग सकेंगी।